खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे

khata band krne ke liye application kaise likhe

आज के समय में अधिकासं लोग अलग अलग बैंको में बहुत सारे अकाउंट ओपन कर लेते है. और उन सभी अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखने के स्थिति में नही होते है. जिसके कारण बैंक प्रत्येक साल एटीएम चार्ज, क्रेडिट कार्ड चार्ज, या कोई अन्य चार्ज खाते से कटता रहता है. जिसके कारण लोग परेसान हो कर अपने खाते को बंद करने के बारे में सोचते है. लेकिन बैंक खाता बंद करने के लिए एक एप्लीकेशन देना होता है.

लेकिन बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे के बारे में अधिकास लोगो को जानकारी नही होती है. लेकिन कई बैंकों में खाता बंद करने के लिए फॉर्म होता है, जिसे भरकर देना होता है और आपका अकाउंट बंद हो जाता है. लेकिन कई बैंकों में एप्लीकेशन लिखकर जमा करना होता है, जो सभी नही कर पाते है. इसलिए, बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन फोर्माते निचे दिया गया है, जिसे फॉलो कर सकते है.

खाता बंद करने की एप्लीकेशन लिखने से पहले ध्यान दे

खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन लिखने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातो पर ध्यान दे, जो इस प्रकार है:

खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन हिंदी में

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
(स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, पटना )

विषय: खाता बंद करने हेतु एप्लीकेशन पत्र

महोदय,
सविनय निवेदन है की मैं रितेश कुमार आपके बैंक का खाताधारक हूँ. आपकी बैंक शाखा Patna में मेरा बचत खाता है. जिसका अकाउंट नंबर 2356********* है. मै अपने व्यक्तिगत कारण से अब इस खाते का इस्तेमाल नहीं करना चाहता हूँ.

अतः आपसे नम्र निवेदन है कि मेरे खाता को बंद करने की कृपा करें और मेरे खाते की शेष धनराशी मुझे नकद या मेरे इस बैंक अकाउंट नंबर 2356********** और IFSC-SBIN2****** में देने की कृपा करे. इसके लिए में सदा आपका आभारी रहूँगा.
धन्यवाद !

बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन in English

यदि बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन इंग्लिश में लिखना चाहते है, तो निचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो कर खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन लिख कसते है.

The Branch Manager
(State Bank of India, Patna)

Subject: Application letter for closing account

Respected Sir/Madam,

My humble request is that I Ritesh Kumar is an account holder of your bank. I have a savings account in your bank branch Patna. Whose account number is 2356**********. For personal reasons I no longer wish to use this account.

Therefore, you are kindly requested to close my savings account and transfer the remaining amount of my account to me in cash or in my bank account number 2356*** and IFSC-SBIN2*. ***** . I will always be grateful to you for this.
Thank you !

बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्मेट

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
(शाखा का नाम)

विषय: खाता बंद करने हेतु एप्लीकेशन पत्र

सविनय निवेदन यह है की मैं (अपना नाम लिखें) आपके बैंक का खाताधारक हूँ. आपकी बैंक शाखा (बैंक शाखा का नाम लिखे) में मेरा बचत खाता है. मै अपने व्यक्तिगत कारण से अब इस खाते का इस्तेमाल नहीं करना चाहता हूँ.

अतः आपसे नम्र निवेदन है कि मेरे बचत खाता संख्या ………………को बंद करने की कृपा करें और मेरे खाते की शेष धनराशी मुझे नकद या मेरे इस बैंक अकाउंट नंबर (अपना AC /N लिखें और IFSC लिखें में देने की कृपा करे.
धन्यवाद !

इस प्रकार उपर दिए गए हिंदी और इंग्लिश में एप्लीकेशन लिखने के प्रोसेस को फॉलो कर लिख सकते है.

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs

Q. मैं अपना बैंक खाता ब्लॉक करने के लिए पत्र कैसे लिखूं?

बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन लिखने के लिए सबसे पहले विषय लिखे, खाता ब्लॉक करने हेतु एप्लीकेशन पत्र, इसके बाद सवनिय निवेदन है की मैं रितेश कुमार आपके बैंक का खाताधारी हु. जिसका अकाउंट नंबर 235… है. मैं अपने व्यक्तिगत कारणों से हटा बंद करना चाहता हु. अत: आपने निवेदन है की मेरा बैंक ब्लाक करने की कृपा करे.

Q. कितने दिन बाद बैंक खाता बंद हो जाता है?

यदि एप्लीकेशन के माध्यम से बैंक खाता बंद कराते है, तो एक से दो दिन में आपका बैंक खाता को बंद कर दिया जाता है. यदि आपके खाते से लेन देन किये 12 से 14 महीने हो जाते है तो आपका खाता बंद हो जाता है.

Q. क्या मैं अपना बैंक खाता ऑनलाइन बंद कर सकता हूं?

यदि आप अपने बैंक का नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करते है. तो ऑनलाइन अपने बैंक खाता को बंद कर सकते है. इसके लिए बैंक ब्रांच जाने की आवश्यकता नही है.